फैन फॉलोवर्स बढ़ाने शर्लिन ने पार की बोल्डनेस की हद
फैन फॉलोवर्स बढ़ाने शर्लिन ने पार की बोल्डनेस की हद
मुंबई। बिग बॉस फेम शर्लिन चोपड़ा का नाम तो आपको याद होगा ही। उसका नाम आने के साथ ही आँखों के सामने एक बोल्ड तस्वीर नज़र आ जाती है। बिकनी गर्ल के नाम से फेमस शर्लिन अपने आपको पूरी तरह बॉलीवुड स्टार की तरह प्रजेंट करती है। इसलिए वो अपने आपको सोशल मीडिया में हमेशा छाए रखना चाहती हैं।
#goadiaries A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on
साल 2018 की नंबर 1 बिकिनी तस्वीरों में शर्लिन चोपड़ा को पहला स्थान प्राप्त है।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया था,जिसे सब देखकर सभी चौंक गए असल में ये वीडियो बोल्डनेस की हदों को पार किया हुआ वीडियो था। जिसे दो दिन में ही हजारों वीवर्स मिले।
आपको बता दे की शर्लिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर होने के बाद महीने में सबसे अधिक वायरल तस्वीरों में शामिल है।
इन दिनों शर्लिन अपनी बिकिनी तस्वीरें को लेकर सुर्खियों में है उन्होंने इंस्टाग्राम में अपनी बिकनी तस्वीर पोस्ट की हैं।
बता दें कि शर्लिन की बोल्डनेस के कारण उनकी तुलना सनी लियोनी से भी की जाने लगी है।
सबसे खास बात ये है कि शर्लिन के फैन फॉलोअर्स की लिस्ट बहुत लंबी है गौरतलब है कि इंस्टागरम पर उनके 525,000 फॉलोअर्स हैं.
web desk IBC24

Facebook



