श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली के साथ करवाया हॉट फोटो शूट
श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली के साथ करवाया हॉट फोटो शूट
नई दिल्ली।अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा हमेशा से सुर्खियों में रहती है। इन दिनों उनकी सोशल मीडिया में अपनी माँ श्वेता बच्चन के साथ की फोटो बहुत अधिक वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
दरअसल श्वेता और नव्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं.वजह है स्वेता का नया क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करना। जिसे प्रमोट करने के लिए माँ बेटी दोनों ने जिम्मा उठाया है। ज्ञात हो कि श्वेता ने इंस्टाग्राम पर नव्या के साथ एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दोनों मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में नव्या नवेली पूरे ग्लैमरस लुक में हैं. सिल्वर टी-शर्ट और हॉट पैंट्स में नव्या बेहद आकर्षक नज़र आ रही है।
श्वेता बच्चन क्लोदिंग ब्रांड फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ लॉन्च करने जा रही हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी और नातिन की तस्वीर साझा कर दोनों को शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा करण जौहर ने भी श्वेता और नव्या की तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी.
बता दें, 44 वर्षीय श्वेता बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने 1997 में निखिल नंदा से शादी की थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्या नंदा. क्लोदिंग ब्रांड के अलावा श्वेता जल्द ही अपनी किताब लॉन्च करेंगी.
View this post on InstagramOMGgg #NavyaNanda #NavyaNaveliNanda #ShwetaBachchan #ShwetaBachchanNanda
वेब डेस्क IBC24

Facebook



