मुल्क की सक्सेस पार्टी में तापसी का दिखा ग्लैमरस लुक,देंखे फोटो

मुल्क की सक्सेस पार्टी में तापसी का दिखा ग्लैमरस लुक,देंखे फोटो

मुल्क की सक्सेस पार्टी में तापसी का दिखा ग्लैमरस लुक,देंखे फोटो
Modified Date: November 29, 2022 / 07:03 pm IST
Published Date: August 12, 2018 9:45 am IST

मुंबई। फिल्म मुल्क की सक्सेस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से चेहरे देखने मिले लेकिन सब में जो खास रही वो थी मुल्क फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनकी डिजाइनर साड़ी जिसे देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि सोनम की तरह अब तापसी भी फैशन गुरु बनने जा रही है।

 

 ⁠

हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मुल्क’ को फैंस और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया है। पिंक कलर की साड़ी में तापसी ने कॉलर वाला ब्लॉउज पहना था और उसके साथ तापसी ने रेड कलर की टाई मैच की थी. इस लुक की सबसे स्टाइलिश बात ये थी कि तापसी ने साड़ी के साथ फैंसी फुटवियर नहीं ब्लैक कलर के फॉर्मल शूज पहनी हुई थी।  

बता दें कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म ‘मुल्‍क’ में भारतीय मुस्लिमों के प्रति उठने वाले हर सवाल को बेहद सलीके से उठाया गया है. फिल्‍म में चाहे एक मुस्लिम परिवार में बहू बनकर पहुंची हिंदू लड़की तापसी पन्नू का किरदार हो या फिर मुस्लिम परिवार के मुखिया के तौर पर मुराद अली मोहम्‍मद बने ऋषि कपूर हों, फिल्‍म का हर किरदार अपने खांचे में बिलकुल जबरदस्‍त बैठा है। 

‘मुल्‍क’ की कहानी एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो बनारस में रहता है. मुराद अली मोहम्‍मद (ऋषि कपूर) बनारस के एक मोहल्‍ले में रहते हैं और हर रोज चौबे और सोनकर जैसे अपने दोस्‍तों के साथ चाय पीते हैं. इस हंसते खेलते परिवार को अचानक तब धक्‍का लगता है जब उनके घर के एक बेटे का नाम आतंकी गतिविधि में सामने आता है। 

वेब डेस्क IBC24

  

 


लेखक के बारे में