कैप्टन अमरिंदर के सबसे बड़े विरोधी बन सकते है पंजाब के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

new Chief Minister of Punjab : जिसमें सभी विधायक इकट्ठा होंगे और सर्वसहमति से किसी एक नाम पर फैसला किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 02:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:49 PM IST

New Cm of Punjab 2021

चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री कौन होगा.. ये सस्पेंस कुछ ही घंटों बाद खत्म हो जाएगा। रविवार को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी। सुबह 11 बजे यह बैठक होगी। जिसमें सभी विधायक इकट्ठा होंगे और सर्वसहमति से किसी एक नाम पर फैसला किया जाएगा।

Read More News:  ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से पहले मचा बवाल, कार्यकर्ताओं ने लगाया ‘महाराज श्रीमंत सरकार’ का पोस्टर

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पंजाब के नए सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगी। बता दें पंजाब के नए मुख्यमंत्री की रेस में जिन तीन नामों पर खूब चर्चा हो रही है उनमें पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के सबसे विरोधी सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

Read More News: पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर मुहिम चलाने का ऐलान, कहा- 15 जनवरी से चलाउंगी अभियान

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले – मैं यहां ह्यूमिलेटेड फील
दूसरी ओर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘मैंने आज सुबह ही फैसला कर लिया था। इस बारे में सोनिया गांधी को भी बता दिया था। मेरे साथ ये तीसरी बार हो रहा है। मैं यहां ह्यूमिलेटेड फील कर रहा हूं। अब उन्हें जिस पर भरोसा होगा वो उसे मुख्यमंत्री बना लेंगे। मुझे पॉलिटिक्स में 52 साल हो गए हैं। साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन दो महीने में तीन बार बैठक करके पार्टी ने जिस तरह मुझ पर दवाब बनाया है उससे मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’

Read More News: Bigg Boss OTT की वीनर बनी दिव्या अग्रवाल, ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख रुपए कैश