राजस्थान पहुंची पंजाब की आंच! सीएम के ओएसडी ने दिया इस्तीफा, गहलोत ने अमरिंदर से लगाई गुहार

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद राजस्थान में भी हलचल बढ़ी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (Officer on Special Duty) लोकेश शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

राजस्थान पहुंची पंजाब की आंच! सीएम के ओएसडी ने दिया इस्तीफा, गहलोत ने अमरिंदर से लगाई गुहार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 19, 2021 2:53 am IST

CM’s OSD resigns Jaipur

जयपुर। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद राजस्थान में भी हलचल बढ़ी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (Officer on Special Duty) लोकेश शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी के बाद अशोक गहलोत ने अपने ओएसडी को हटाने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिकल उपकरणों का बाजार 2025 तक 72 अरब डॉलर पर पहुंचेगा

 ⁠

पद से इस्तीफा देने से पहले लोकेश शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए!!’

लोकेश शर्मा ने अपने ट्वीट में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने पर सवाल उठाए थे। उनके ट्वीट से गहलोत इतने नाराज हुए कि देर रात ही उनसे इस्तीफा मांग लिया। उनके ट्वीट को कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर सवाल उठाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:एक्ट्रेस अनन्या पांडे के छोटे शॉर्ट्स ने एयरपोर्ट पर लोगों के उड़ाए होश, यूजर्स ने कहा- ढंग के कपड़े नहीं है क्या

पंजाब में मुख्यमंत्री के पद से अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू मुहिम छेड़े हुए थे, ठीक उसी तरह से सचिन पायलट खेमा भी अशोक गहलोत के पीछे लगा हुआ है। पायलट के समर्थक मांग कर रहे हैं कि पुराने नेताओं को हटाकर पार्टी में युवाओं को मौका देने की जरूरत है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिस तरह से पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया, वैसा कुछ राजस्थान में भी हो सकता है।

सीएम पद छोड़ने के बाद अमरिंदर सिंह के इस कमेंट से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com