Raja Raghuwanshi Murder Case: एक अकेला गवाह.. जो पहुंचा सकता है कातिल सोनम और दूसरे हत्यारों को फांसी के फंदे तक.. जानें इसके बारें में

जांच-पड़ताल, पूछताछ और खोजबीन के साथ 'ऑपरेशन हनीमून' को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी मेघालय पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है।

Raja Raghuwanshi Murder Case: एक अकेला गवाह.. जो पहुंचा सकता है कातिल सोनम और दूसरे हत्यारों को फांसी के फंदे तक.. जानें इसके बारें में

The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case || Image- ANI News File

Modified Date: June 13, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: June 13, 2025 1:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गवाह अलबर्ट पीडी ने 23 मई को राजा, सोनम और तीन संदिग्धों को साथ देखा।
  • हत्या की साजिश सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर रची, पैसों के लालच में मदद मिली।
  • राजा की हत्या चौथी कोशिश में सफल रही, पहले तीन प्रयास असफल रहे थे।

The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को शिलॉन्ग और मध्यप्रदेश की पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। राज की हत्या में साफतौर पर उसकी पत्नी सोनम ही मुख्य मास्टरमाइंड थी, जबकि इस वारदात में उसका साथ देने वाले राज कुशवाहा से उसकी पुरानी पहचान थी। बाकी के हत्यारे राज कुशवाहा के करीबी है जिन्होंने पैसों की लालच में इस हत्या को अंजाम देने में उन दोनों की मदद की।

Read More: Plane Crash Reason in Ahmedabad: विमान से टकराया था पक्षी या इंजन हुआ था फेल!.. क्या इन वजहों से इमारत पर जा गिरा एयर इंडिया का विमान, जानें संभावित कारण

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। पुलिस सबूतों की तलाश कर रही है ताकि राजा के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाकर उसे और उसके परिवार को न्याय दिलाया जा सके।

 ⁠

बहरहाल इस बीच इस पूरे मामले में एक ऐसा शख्स भी है जिसे इस हत्याकांड का अकेला गवाह माना जा सकता है। उसका नाम अलबर्ट पीडी है और वह मेघालय के इस पर्यटन स्थल में गाइड का काम करता है। अलबर्ट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।

क्या कहा अलबर्ट ने?

The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: ANI न्यूज से बात करते हुए अलबर्ट ने बताया कि, “23 मई को, मैंने देखा कि यह जोड़ा तीन पुरुषों के साथ ऊपर चढ़ रहे थे। पुरुष आगे चल रहा था और महिला उनके पीछे थी। वे हिंदी में बात कर रहे थे। मैं पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों से संदिग्धों में से एक की पहचान करने में सक्षम था।”

दरअसल मेघालय के मावलखियात गांव के रहने वाले गाइड अल्बर्ट पीडी ने 22 मई को राजा और सोनम रघुवंशी को अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और एक दूसरे गाइड चुना था। अगले दिन, पीडीई ने उन्हें फिर से देखा था। गाइड ने दावा किया कि, वे सिर्फ दो नहीं बल्कि उनके साथ तीन और लोग थे।

Read Also: Ahmedabad Plane Crash Stories: दिवंगत पत्नी का अस्थि-कलश लेकर लन्दन से भारत आया था अर्जुन भाई.. अब खुद भी नहीं रहा इस दुनिया में, दो मासूम बेटियां रह गई अकेली..

तीसरी कोशिश में हुए हत्या में कामयाब

The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: जांच-पड़ताल, पूछताछ और खोजबीन के साथ ‘ऑपरेशन हनीमून’ को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी मेघालय पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है। बकौल पुलिस सोनम, राज और दूसरे कातिल राजा को मारने की तीन कोशिश पहले ही कर चुके थे लेकिन वे नाकाम रहे, जबकि चौथी कोशिश में वे सभी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब रहें। पुलिस ने इस बात से भी इंकार किया हिअ कि यह कोई ‘कॉन्ट्रेक्ट किलिंग’ था। पुलिस का मानना है कि इस पूरी साजिश में सोनम और राज ही शामिल थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown