Plane Crash Reason in Ahmedabad: विमान से टकराया था पक्षी या इंजन हुआ था फेल!.. क्या इन वजहों से इमारत पर जा गिरा एयर इंडिया का विमान, जानें संभावित कारण

यदि गणना की गई गति आवश्यकता से कम है, तो इंजन विमान को हवा में उड़ते रहने के लिए संघर्ष करेंगे। विमान नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रक को एक ‘मेडे कॉल’ दिया गया था, लेकिन उसके बाद हवाई यातायात नियंत्रक की ओर से की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 07:14 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 07:16 AM IST

Plane Crash Reason in Ahmedabad || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • दोनों इंजन फेल या पक्षी से टकराव हादसे का संभावित कारण बताया जा रहा है।
  • टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान में थ्रस्ट की कमी और इंजन पावर में गिरावट हुई।
  • DGCA और AAIB विस्तृत जांच कर रहे हैं, प्रारंभिक निष्कर्ष अभी केवल संभावनाएं हैं।

Plane Crash Reason in Ahmedabad: अहमदाबाद: विशेषज्ञों का मानना है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के हादसे का शिकार होने का संभावित कारण दोनों इंजनों का फेल होना या उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी का टकरा जाना हो सकता है।

क्या है विमान हादसे की वजह?

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां होगी बारिश, एक क्लिक में जानें सब कुछ 

बड़े विमानों के तीन वरिष्ठ पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस दुर्घटना के सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि इंजन उड़ान भरने के लिए आवश्यक गतिबल (थ्रस्ट) नहीं जुटा पाए, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही आवासीय क्षेत्र में भीषण दुर्घटना हो गई।

ये तीनों पायलट प्रशिक्षण का कार्य भी करते हैं।

अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के विशिष्ट कारणों का पता विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। विशेषज्ञों ने विमान के नीचे गिरने के उपलब्ध दृश्यों के आधार पर संभावित कारणों का उल्लेख किया।

Plane Crash Reason in Ahmedabad: एक कमांडर ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि यह किसी एक इंजन के फेल होने का मामला है, क्योंकि ऐसी स्थिति में विमान एक ओर झूल रहा होता, लेकिन इस मामले में विमान स्थिर था। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, दोनों इंजन के फेल होने की आशंका है। दोनों इंजन में ‘थ्रस्ट’ की कमी हो सकती है, लेकिन ये केवल संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीरों से ऐसा लगता है कि या तो फ्लैप ऊपर थे या उड़ान भरते वक्त लैंडिंग गियर नीचे था। दूसरे कमांडर ने उल्लेख किया कि जिस तरह से विमान नीचे गिरा, उससे संकेत मिलता है कि दोनों इंजन में ‘थ्रस्ट’ की कमी थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो सकता है जब पक्षी के टकराने के कारण दोनों इंजन फेल हो गये हों। तीसरे कमांडर ने कहा कि विमान के दोनों इंजन की शक्ति कम हो गई होगी। उन्होंने कहा कि एक इंजन फेल हो सकता है और संभवतः उड़ान भरने के बाद लैंडिंग गियर को वापस नहीं खींचे जाने के कारण, दूसरे इंजन में पर्याप्त शक्ति नहीं रही होगी।

Plane Crash Reason in Ahmedabad: हालांकि ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि विमान का वजन अनुमेय सीमा से अधिक हो सकता था, लेकिन इस कमांडर ने कहा कि यदि ऐसा होता, तो ‘टेक-ऑफ’ संभव नहीं होता। विमान का वजन वी-1 गति या टेक-ऑफ गति निर्धारित करता है।

यदि गणना की गई गति आवश्यकता से कम है, तो इंजन विमान को हवा में उड़ते रहने के लिए संघर्ष करेंगे। विमान नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रक को एक ‘मेडे कॉल’ दिया गया था, लेकिन उसके बाद हवाई यातायात नियंत्रक की ओर से की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।

Read Also: Sunjay Kapur Passed Away: नहीं रहे करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर, पोलो खेलते हुए आया हार्ट अटैक

डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ‘‘रनवे 23 से प्रस्थान करने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर नीचे गिर गया।’’ एक वीडियो संदेश में एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैम्पबेल विल्सन ने कहा, ‘‘जांच में समय लगेगा लेकिन हम जितना कुछ कर सकते हैं, कर रहे हैं।’’

1. सवाल: अहमदाबाद विमान हादसे की संभावित वजह क्या मानी जा रही है?

जवाब: विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों इंजनों का फेल होना या उड़ान भरते ही पक्षी से टकराव मुख्य कारण हो सकते हैं।

2. सवाल: क्या विमान का वजन भी हादसे का कारण बन सकता है?

जवाब: कुछ विशेषज्ञों ने वजन अधिक होने की संभावना जताई, लेकिन टेक-ऑफ संभव होने से यह कारण कमज़ोर माना गया।

3. सवाल: क्या हादसे की आधिकारिक जांच चल रही है?

जवाब: हाँ, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और DGCA द्वारा विस्तृत जांच जारी है। निष्कर्ष बाद में सामने आएंगे।