महिला अधिकारी की निजी तस्वीरें और वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा था SDM, शादी होने के बाद भी बनाए रखना चाहता था संबंध

महिला अधिकारी की निजी तस्वीरें और वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा था एसडीएम, शादीशुदा होने के बाद भी बनाए रखना चाहता था संबंध

महिला अधिकारी की निजी तस्वीरें और वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा था SDM, शादी होने के बाद भी बनाए रखना चाहता था संबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 03:41 am IST
Published Date: November 10, 2021 2:01 pm IST

अहमदाबाद। sdm arrested: अहमदाबाद में साइबर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को 28 साल के एक एसडीएम को गिरफ्तार क‍िया है। आरोप है क‍ि एसडीएम एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल कर रहे थे। पुल‍िस ने बताया क‍ि एसडीएम ने ये तस्वीरें और वीडियो उस समय हासिल किया था, जब वे दोनों एक साथ काम कर रहे थे और दोस्‍त बन गए थे।

ये भी पढ़ें:मलाला यूसुफजई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी के साथ विवाह बंधन में बंधी

डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा ने कहा कि महिला अधिकारी ने अरावली जिले में एसडीएम के रूप में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारी मयंक पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी पटेल न‍िजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद बचपन में वेंकटेश अय्यर को आ गया था बुखार : पिता

पटेल को भारतीय दंड संहिता की धारा 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। वसावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर आईटी एक्‍ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुल‍िस ने बताया क‍ि आरोपी ने पीड़िता को फोन और मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com