Diwali WhatsApp Status: इस दिवाली वॉट्सऐप पर ट्राय करें ये नया ट्रिक, खास तरीके से दें शुभकामनाएं
Diwali WhatsApp Status इस बार वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए ऐसे दें अपने खास लोगों को दिपावली की शुभकामनाएं, जानें
Diwali WhatsApp Status
Diwali WhatsApp Status: हिंदूयों का प्रमुख त्योहार दिपावली की शुरूआत हो गई है। पांच दिवसीय चलने वाले इस दीपोत्सव को लेकर पूरे भारत में धूम मची हुई है। इस साल कल यानी 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। रौशनी भरा ये त्योहार लोगों के जीवन में नया पल और खुशहाली लाता है। जिसे हम लोगों के साथ मिलकर बांटते है।
Diwali WhatsApp Status: दिवाली में हम अलग-अलग तरीकों ये लोगों को बधाई देते हैं। जहां कुछ लोगों से हम आमने सामने मिल कर शुभकामनाएं देते हैं, वही कुछ लोगों को कॉल या मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे देते हैं। मगर अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ लोगों को पर्सनली विश नहीं कर पाते हैं।
वॉट्सऐप स्टेट्स पर दिवाली की शुभकामनाएं
Diwali WhatsApp Status: इस तरह की स्थिति में वॉट्सऐप स्टेटस बहुत काम आता है, क्योंकि आप अपने इन पोस्ट के जरिए ज्यादातर लोगों को अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं, जो भी आपसे वॉट्सऐप के जरिए जुड़े हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Facebook



