To escape from the police, 2 gamblers jumped into the pond, when they started drowning, the police officer saved them.

पुलिस से बचने के लिये 2 जुआरियों ने तालाब में लगाई छलांग, डूबने लगे तो थानेदार ने बचाया

To escape from the police, 2 gamblers jumped into the pond, when they started drowning, the police officer saved them.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:25 PM IST, Published Date : September 19, 2021/12:35 pm IST

टोंक, राजस्थान। पुलिस से बचने के लिये जुआरियों ने सड़क पर दौड़ने के बजाय तालाब में छलांग लगा दी। जुआरियों ने पानी में तैरने की कोशिश तो बहुत की लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी सांसों ने साथ छोड़ना शुरू कर दिया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में SI के 975 पदों पर भर्ती, योग्यता और फीस के बारे में देखिए विस्तृत जानकारी

इस पर जुआरियों ने जान बचाने के लिए थानेदार से गुहार लगाई। थानेदार ने हालात भांपने में जरा भी देर नहीं लगाई। उसने वर्दी उतारी और तालाब में छलांग लगाकर दोनों की जान बचाई। पुलिस ने दोनों जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 900 रुपए बरामद किए हैं।

पढ़ें- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कई पदों पर बंपर भर्तियां.. 70 हजार तक वेतन.. देखिए विस्तृत जानकारी 

पुलिस के अनुसार मामला पचेवर थाना क्षेत्र के सांस गांव का है। वहां शनिवार शाम को जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापामारी की. पुलिस की जीप को देखकर जुआ खेल रहे तीन-चार युवक भागने लगे। दो युवक सांस निवासी राकेश (22) और विश्राम गुर्जर (30) ने पुलिस से बचने के लिये पास ही स्थित तालाब में छलांग लगा दी।

पढ़ें- हर महीने केंद्र को 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल राजस्व देगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: गडकरी

इस पुलिस ने तालाब किनारे पहुंचकर दोनों युवकों को बाहर आने को कहा. वो बाहन नहीं आये और तैरने की कोशिश की लेकिन उनकी पार नहीं पड़ी. उन्होंने तालाब किनारे खड़े थानेदार से बचाने का आग्रह किया।