Today Live News and Updates 9th October 2025: अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, 5 की मौत
Today Live News and Updates 9th October 2025: अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, 5 की मौत
live news and upadtes 9th oct 2025
Today Live Breaking News and Updates 9th October 2025: उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक मकान में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद घर भरभरा कर गिर गई। जिसमें दबरने से पांच लोगोां की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव का है। बताया गया कि अयोध्या के ग्रामीण इलाके के पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ एक मकान गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

Facebook



