CG Assembly Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में कुल 75.08 ​फीसदी हुआ मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में पड़े वोट

CG Assembly Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में कुल 75.08 ​फीसदी हुआ मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में पड़े वोट

CG Assembly Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में कुल 75.08 ​फीसदी हुआ मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में पड़े वोट

CG Total Voting Percentage Data

Modified Date: November 18, 2023 / 07:12 am IST
Published Date: November 18, 2023 7:12 am IST

रायपुर। CG Assembly Voting Percentage छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 70 सीटों पर 938 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा। अब प्रदेश की जनता और नेता 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More: CG Total Voting Percentage Data: छत्तीसगढ़ में मतदान ख़त्म.. कुरूद में 82 फ़ीसदी से ज्यादा वोटिंग तो रायपुर दक्षिण में महज इतनी वोटिंग..

कल हुए दूसरे चरण में कुल 75.08 मतदान हुआ है। प्रदेशभर में सबसे अधिक वोट करुद में हुआ है। यहां 82. 60% वोट पड़े है। वहीं रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11% वोट डाले हैं।

 ⁠
छत्तीसगढ़ में कितना हुआ मतदान
विधानभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
भरतपुर-सोनहत (ST) 67.94
मनेंद्रगढ़ 69.9
बैकुंठपुर 73.65
प्रेमनगर 68.05
भाटगांव 67.5
प्रतापपुर (ST) 79.44
रामानुजगंज (ST) 65.5
सामरी (ST) 70.4
लुंड्रा (ST) 70.5
अंबिकापुर 65.05
सीतापुर (ST) 68.4
जशपुर (ST) 70.47
कुनकुरी (ST) 72.66
पत्थलगांव (ST) 71.25
लैलूंगा (ST) 76.42
रायगढ़ 71.23
सारंगढ़ (SC) 78.04
खरसिया 81.43
धरमजयगढ़ (ST) 72.36
रामपुर (ST) 70.34
कोरबा 65.83
कटघोरा 71.63
पाली – तानाखार (ST) 79.35
मरवाही (ST) 71.2
कोटा 65.69
लोरमी 64.48
मुंगेली (SC) 65.89
तखतपुर 61.5
बिल्हा 66.39
बिलासपुर 56.28
बेलतरा 59.08
मस्तुरी (SC) 59.5
अकलतरा 67.97
जांजगीर-चांपा 68.63
सक्ती 68.9
चन्द्रपुर 62.5
जैजेपुर 60.7
पामगढ़ (SC) 60.2
सराईपाली (SC) 71.12
बसना 70.3
खल्लारी 70.69
महासमुंद 68.16
बिलाईगह (SC) 69.18
कसडोल 67.19
बलौदा बाजार 72
भाटापारा 74.27
धरसींवा 71.86
रायपुर ग्रामीण 53.8
रायपुर नगर पश्चिम 54.68
रायपुर नगर उत्तर 54.5
रायपुर नगर दक्षिण 52.11
आरंग (SC) 68.6
अभनपुर 60.13
राजिम 71.23
बिन्द्रानवागढ़ (ST) 71.02
सिहावा (ST) 78.2
कुरूद 82.6
धमतरी 68.8
संजारी बालोद 79.63
डौंडीलोहारा (ST) 75.01
गुंडरदेही 78.27
पाटन 75.54
दुर्ग ग्रामीण 69
दुर्ग शहर 62.8
भिलाई नगर 63.54
वैशाली नगर 53
अहिवारा (SC) 67.77
साजा 72.62
बेमेतरा 73.44
नवागढ़ (SC) 72.73
पंडरिया 71.06
कवर्धा 72.89
खैरागढ़ 76.31
डोंगरगढ़ (SC) 77.4
राजनांदगांव 74
डोंगरगांव 76.8
खुज्जी 72.01
मोहला – मानपुर (ST) 76
अंतागढ़ (ST) 70.72
भानुप्रतापपुर (ST) 79.1
कांकेर (ST) 76.13
केशकाल (ST) 74.49
कोंडागांव (ST) 76.29
नारायणपुर (ST) 63.88
बस्तर (ST) 71.39
जगदलपुर 75
चित्रकोट (ST) 70.36
दन्तेवाड़ा (ST) 62.55
बीजापुर (ST) 40.98
कोन्टा (ST) 50.12

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।