Weather Update Today : इन तीन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today : सितंबर के महीने में भी देश के कई हिस्से में सैलाब का सितम जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई

Weather Update Today : इन तीन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update

Modified Date: September 19, 2023 / 09:04 am IST
Published Date: September 19, 2023 9:04 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : सितंबर के महीने में भी देश के कई हिस्से में सैलाब का सितम जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश का दौर है। तीनों राज्यों के दर्जनों जिलों में भीषण बरसात से हालात खराब हैं। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। खतरे को देखते हुए कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जबकि नदी के किनारे रहने वाले रिहाइशी इलाके में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने इन राज्यों में कुछ दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी अक्टूबर से पहले आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें : India Rejects Allegations by Canada: भारत ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज, कहा – ‘भारत सरकार की भागीदारी के आरोप..’ 

गुजरात में आज कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना

Weather Update Today :  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश और आंधी- तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है। पश्चिम भारत में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से व्यापक स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से लेकर बहुत भारी और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

 ⁠

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में भी बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा में गुरुवार तक बारिश होने का अनुमान है। वहां पर बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज, घर-घर पधारे गजानन, यहां करें विघ्नहर्ता के अद्भुत दर्शन 

पूर्वोत्तर भारत में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update Today :  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत में हल्की से मध्यम, व्यापक वर्षा, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बुधवार और शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश के आसार

महाराष्ट्र में भी पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य में आज भी कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, पुणे, मुंबई, रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। कोंकण में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.