CG Assembly Election 2023: ’90’ की बिसात, युवा किसके साथ? कौन है जो यूथ के मुद्दों को पहचानता है?

CG Assembly Election 2023: '90' की बिसात, युवा किसके साथ? कौन है जो यूथ के मुद्दों को पहचानता है?

CG Assembly Election 2023: ’90’ की बिसात, युवा किसके साथ? कौन है जो यूथ के मुद्दों को पहचानता है?
Modified Date: October 31, 2023 / 09:23 pm IST
Published Date: October 31, 2023 9:23 pm IST

रायपुर। CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार 18 लाख वो फ्रेश युवा वोटर्स भी शामिल हैं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं। नई सोच-नई उर्जा वाली इस पीढ़ी को रिझाने, अपने पाले में लाने में कोई दल कसर छोड़ना नहीं चाहता। सत्ता पक्ष ने यूथ संवाद किया, मैराथन किया, चुनाव में उनके हित के वायदे भी किए। तो विपक्षी दल ने यूथ को बार-बार ये बताया और जताया कि सरकार ने उनके साथ कैसा छल किया है। अब सवाल है कि आज के सोशल मीडिया और नई फास्ट तकनीक से लैस युवा वर्ग आखिर सोच क्या रह है वो किसके पक्ष में खड़ा होगा।

Read More:Apple revealed on Phone Hacking: राहुल गांधी के आरोपों का Apple ने किया खुलासा, कहा- हमने कोई अलर्ट जारी नहीं किया…. 

CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ के कुल 2 करोड़ 3 लाख मतदाताओं में इस बार 18 लाख वो यूथ फ्रेश वोटर्स भी शामिल हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। यानि कुल मतदाताओं का करीब 9 प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर हैं। प्रदेश के चुनावी आंकड़ों के मुताबिक 2003 से 2018 तक सत्ता पक्ष और विपक्षी दल में महज 2 प्रतिशत का वोट पर्संटेज से भी कम का फर्क रहा है। बीते चुनाव 2018 को ही देखें, कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के बावजूद बीजेपी-कांग्रेस को मिले वोट परसेंटेंज का अंतर 9 फीसदी से कम ही रहा था। यानि अकेले ये फर्स्ट टाइम वोटर वर्ग जिस तरफ खड़ा हो जाए, उसकी सरकार बना सकता है। दल इस बात को भांपकर इसे रिझाने में जुटे हैं।

 ⁠

Read More: Hacking Row Case: सिंहदेव ने भी लगाए की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप.. कहा जासूसी से हो रही केंद्र की मानसिकता उजागर

कांग्रेस का दावा है उसने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल दिए, अंग्रेजी मीडियम कॉलेज दिए, हजारों सरकारी नौकरी के मौके दिए। इस बार KG से PG तक की फ्री पढ़ाई का वादा है। ऐसे में यूथ को कांग्रेस पर ही भरोसा है। वहीं, बीजेपी, काग्रेस के दावे को खारिज करते हुए सरकार पर बेरोजगारी भत्ता ना देने, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी कर यूथ के भविष्य से खिलवाड़ के गंभीर आरोप लगा रह रही है। बीजेपी का दावा है, यूथ कांग्रेस से जुड़ ही नहीं सकता, क्योंकि पार्टी ने उन्हें लगातार धोखा दिया है। भाजपा ने अपने काल में यूथ के लिए कई काम भी गिनाए।

Read More: PM Modi In CG: पीएम मोदी का बैक टू बैक छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

वैसे कांग्रेस-बीजेपी के दावे, वार-पलटवार से कोई हैरत नहीं है। दल हैं तो अपने पक्ष में दावे तो करेंगे ही लेकिन सबसे अहम है प्रदेश का युवा क्या सोच रहा है। इन दावों और वायदों पर।

Read More: Today News Live Update 31 October: प्रधानमंत्री मोदी का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा, जारी हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

कांग्रेस फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए यूथ मैराथन करा चुकी है तो बीजेपी उनसे सतत संवाद का दावा करती है। पर दलों को यूथ का मैसेज एकदम साफ है। उन्हें बेहतर शिक्षा, अच्छे मौके और ठोस रोजगार चाहिए। वो नए जरूर हैं लेकिन वायदों और दावों को अपनी ही कसौटी पर परखना जानते हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।