MP-CG Election Result 2023: जो 24 जिताएगा…सिंहासन वही पाएगा! क्या महिला वोटर्स को साधने महिला चेहरे को मिलेगी प्रदेश की कमान?
MP-CG Election Result 2023: जो 24 जिताएगा...सिंहासन वही पाएगा! क्या महिला वोटर्स को साधने महिला चेहरे को मिलेगी प्रदेश की कमान?
रायपुर/भोपाल: MP-CG Election Result 2023: 2023 विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ में बस एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा है। कौन बनेगा प्रदेश का अगला सीएम एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसपर शीर्ष फैसला भी ले चुके हैं। तो फिर 3 राज्यों में बंपर जीत के बाद भी पार्टी आखिर अब तक सीएम फेस का ऐलान क्यों नहीं कर पाई है। आखिर क्यों इस कदर वेटिंग मोड में है भाजपा आखिर क्या चल रहा है पार्टी के भीतर ये बताएगा आपका IBC24 की आखिर बंपर सीटें लाने के बाद भी बीजेपी को है किस बात की फिक्र मौजूदा हर फैसले के पीछे क्या काम कर रहा 2024 कनेक्शन?
बीजेपी जानी जाती है त्वरित फैसलों के लिए लेकिन इस वक्त मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के CM चुनने में पूरा-पूरा वक्त ले रही है। वजह है चंद महीनों बाद होने वाला 2024 आम चुनाव एक राज्य में जीतने वाली कांग्रेस ने तेलंगाना में सरकार की कमान रेवंत रेड्डी को सौंप दी है, जबकि बीजेपी ने तीनों राज्यों में CM फेस चयन के लिए पर्यवेक्षकों के नाम तय कर दिए हैं। जो कुछ घंटों के बाद प्रदेश में विधायक दल की बैठक लेकर, मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर सकते हैं।
Read More: #NindakNiyre By Barun Sakhajee: आखिर भाजपा को क्यों दिक्कत हो रही है CM चुनने में?
सियासी पंडित मानते हैं कि भाजपा का ध्यान फिलहाल सबको साथ लेकर चलने पर है ताकि 2024 से पहले विनिंग स्टेट में नेताओं में आपसी संघर्ष से पार्टी को कोई नुक्सान ना हो। फिलहाल छत्तीसगढ़ में आदिवासी, महिला, ओबीसी या सामान्य किस वर्ग से होगा मुख्यमंत्री इसे लेकर तरह-तरह के फॉर्मूलों की चर्चा है, रेस में कई नाम हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होते हुए भी कई केंद्रीय और सीनियर्स के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य की कमान किसी नए फेस को सौंपी जाएगी या मंझे हुए सीनियर को इस पर अटकटें जारी हैं। जानकार मानते हैं कि बाहर गुणा-गणित चाहते जितने लगाए जाएं। भीतर एक ही फैक्टर है सीएम वही बनेगा जो 2024 में राज्य की सभी सीटें बीजेपी की झोली में डाल पाएगा।
इधऱ, कांग्रेस की दलील है कि 2023 में कांग्रेस को 4 राज्यों में कुल मिलाकर BJP से 10 लाख ज़्यादा वोट मिले हैं। 40% वोटरों ने अपना विश्वास कांग्रेस पर जताया है। इसीलिए कांग्रेस 2024 की निर्णायक लड़ाई ज़रूर जीतेगी।
बीजेपी ने MP,राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भले ही जीत का रिकॉर्ड बनाया हो लेकिन वोट प्रतिशत के लिहाज से 2023 चुनाव में बड़ा गेप नहीं है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर 46.3 फीसदी रहा तो कांग्रेस को 42.2 फीसदी वोट मिले, MP में कांग्रेस का वोट शेयर 40.4 फीसदी रहा, बीजेपी का 48.6 फीसदी जबकि राजस्थान में कांग्रेस के 39.5 फीसदी के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर 41.7 फीसदी रहा। इसके अलावा 2018 के बाद 2019 में हुए देश के चुनाव में उलटे नतीजों से भी दल बेहद सतर्क हैं।
2023 विधानसभा चुनाव में तीनों हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की जीत में सबसे बड़ी भूमिका महिला वोटर्स की रही है। MP में लाड़ली बहना और छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना ने कांग्रेस के जमे जमाए इलेक्शन गेम को पलट दिया, नतीजों के बाद PM मोदी ने भी BJP की जीत के लिए महिलाओं को श्रेय दिया। जाहिर है ये अब नई सरकार गठन के साथ ही बीजेपी, 2024 चुनाव में भी महिला वोटर्स को अपने साथ बांधे रखने ना केवल अपने वादे जल्द पूरे करेगी बल्कि नए वादे करने से भी गुरेज ना करेगी।
दूसरी तरफ कांग्रेस भी महिला वोटर्स के महत्व को समझती है, पार्टी ने समीक्षा के बाद साफ कहा कि महिलाओं का साथ कांग्रेस के लिए, बेहद अहम है, लेकिन सवाल है कि कांग्रेस 2024 में महिला वोटर्स को कैसे अपने पाले में लाएगी?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज खुले मंच से कह चुके हैं अब उनका टार्गेट है MP की 29 सीटें बीजेपी को जिताना तो इधर छग में भी महिला, आदिवासी CM फेस पर मुहर लगाए जाने की अटकलें हैं ताकि आदिवासियों का साथ, महिलाओँ का साथ मिलता रहे, कांग्रेस की चुनौती यही है कि वो खुद से छिटके इन वर्गों को कैसे अपने पाले में लाए…कुल मिलाकर जो इस वक्त MP-CG-राजस्थान में मुख्यमंत्री वही बनेगा जो 2024 में बीजेपी को राज्य लोकसभा सीटें जिताने का माद्दा रखेगा।

Facebook



