Wriddhiman Saha: विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का इंटरनेशनल करियर खत्म? इस फैसले ने किया हैरान |

Wriddhiman Saha: विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का इंटरनेशनल करियर खत्म? इस फैसले ने किया हैरान

Wriddhiman Saha News: अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी (Bengal Ranji Team 2022) अभियान से हटने का फैसला किया है। इससे यह माना जा रहा है कि भारतीय टीम के नए प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 9, 2022/2:40 pm IST

नई दिल्ली: Wriddhiman Saha News: अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी (Bengal Ranji Team 2022) अभियान से हटने का फैसला किया है। इससे यह माना जा रहा है कि भारतीय टीम के नए प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय साहा उनके फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं है और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन के कारण कनाडा, अमेरिका की सीमा पर व्यापार बाधित होने की आशंका

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम प्रबंधन के पसंदीदा विकेटकीपर बने हुए हैं और आंध्र प्रदेश के कोना भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये विकल्प तैयार करना चाहते हैं।’

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार ने डीजेबी के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी बनाया

Wriddhiman Saha News

उन्होंने कहा, ‘ऋद्धिमान को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब कोना भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले।’ उन्होंने बताया, ‘शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह ‘निजी कारणों’ से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया, शॉन टैट गेंदबाजी कोच

शायद यही कारण है कि चयनकर्ताओं (सीएबी) ने उनका चयन नहीं किया। वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’ साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है। उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किए है जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है।

 
Flowers