पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया, शॉन टैट गेंदबाजी कोच |

पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया, शॉन टैट गेंदबाजी कोच

पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया, शॉन टैट गेंदबाजी कोच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 9, 2022/1:36 pm IST

लाहौर, नौ फरवरी ( भाषा ) तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज शान मसूद को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सकलेन मुश्ताक अगले 12 महीने तक मुख्य कोच बने रहेंगे ।

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट अगले एक साल तक तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच रहेंगे ।

अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को पांच रिजर्व खिलाड़ियों के पूल में रखा गया है । इसमें नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास भी हैं ।

यह 1998 के बाद आस्ट्रेलिया टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है । तीन टेस्ट रावलपिंडी ( चार से आठ मार्च ), कराची ( 12 से 16 मार्च ) और लाहौर ( 21 से 25 मार्च ) में खेले जायेंगे ।

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है ।

पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल रहे टेस्ट खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची में अभ्यास शिविर के लिये एकत्र होंगे ।

पाकिस्तान टेस्ट टीम :

बाबर आजम ( कप्तान ),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद ।

रिजर्व : कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)