BDO Transfer and Posting Order: जिले के 10 खंड विकास अधिकारियों का तबादला.. कलेक्टोरेट से जारी हुआ आदेश, आप भी देखें अफसरों की नई तैनाती..

तीन नवागत बीडीओ को माधौगंज, बेहंदर और शाहाबाद का चार्ज सौंपा गया है। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय निधि राठौर को हरियावां ब्लॉक से कार्यमुक्त कर दिया गया है, वहीं जिला प्रशिक्षण अधिकारी रत्नेश सिंह को हरियावां का प्रभार सौंपा गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 07:51 AM IST
,
Published Date: June 25, 2025 7:51 am IST
BDO Transfer and Posting Order: जिले के 10 खंड विकास अधिकारियों का तबादला.. कलेक्टोरेट से जारी हुआ आदेश, आप भी देखें अफसरों की नई तैनाती..

BDO Transfer and Posting Order Issued: हरदोई : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले का दौरा जारी है। राज्य और जिला स्तर पर हर दिन शाकीय कर्मचारियों के पड़स्थापना स्थल में फेरबदल किया जा रहा है।

Read More: ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि आगे अमेरिका की आक्रामक कार्रवाई की उम्मीद नहीं करें : अधिकारी

BDO Transfer and Posting Order Issued: तबादले के इसी कड़ी में हरदोई जिलाधिकारी अनुनय झा ने 10 खंड विकास अधिकारियों (B.D.O) के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। तीन नवागत बीडीओ को माधौगंज, बेहंदर और शाहाबाद का चार्ज सौंपा गया है। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय निधि राठौर को हरियावां ब्लॉक से कार्यमुक्त कर दिया गया है, वहीं जिला प्रशिक्षण अधिकारी रत्नेश सिंह को हरियावां का प्रभार सौंपा गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

Image