IAS Officers Central Deputation Order: IAS-IPS समेत 5 अफसरों को मोदी सरकार का बुलावा.. प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय विभागों में तैनाती, देखें आदेश

राजस्थान कैडर के आईएएस भगवती प्रसाद कलाल को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:06 AM IST

IAS Officers Central Deputation Order || Image- Swarajya File

IAS Officers Central Deputation Order: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कई राज्यों के अलग-अलग संवर्ग के भारतीय सेवा अफसरों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें केंद्रीय विभागों में पदस्थापित किया है। इनमे IAS के अलावा IPS, IRSME, ICoAS और IA&AS के अधिकारी शामिल है।

Read More: Rajasthan Accident News: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर.. हादसे में इतने की मौत, करीब 12 लोग घायल 

ताजा आदेश के मुताबिक़ 2012 बैच की हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर शालिनी अग्निहोत्री को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Read Also: #SarkarOnIBC24: यात्रा पर ‘रण’.. पोस्टर पर ‘जंग’! आखिर किसकी दाढ़ी में है तिनका, क्या सियासी दलों को सच्चाई से ज्यादा आरोपों और बयानों पर एतबार है?

IAS Officers Central Deputation Order: इसके अतिरिक्त राजस्थान कैडर के आईएएस भगवती प्रसाद कलाल को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। देखें अन्य आदेश..