IAS R. Sangeetha Chhattisgarh: प्रदेश की आबकारी सचिव IAS आर. संगीता 4 महीने की लम्बी छुट्टी पर.. रजत बंसल को मिला एडिशनल चार्ज
बैठक में संभवतः आबकारी से जुड़ी नीतियों, लंबित मुद्दों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि संगीता ने अपनी छुट्टी से पहले विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी।
IAS R. Sangeetha Chhattisgarh News || Image- IBC24 News File
- आबकारी सचिव आर. संगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर।
- रजत बंसल को आबकारी सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
- छुट्टी से पहले संगीता ने अहम बैठक की।
IAS R. Sangeetha Chhattisgarh News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की आबकारी सचिव आर. संगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार रजत बंसल को सौंपा गया है। वहीं, श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।
लंबी छुट्टी पर जाने से पहले आर. संगीता ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में आयोजित की गई।
IAS R. Sangeetha Chhattisgarh News: बैठक में आबकारी से जुड़ी नीतियों, लंबित मुद्दों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि संगीता ने अपनी छुट्टी से पहले विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी।

Facebook



