पंजाब में अब तक 125 लाख टन गेहूं खरीद की गई

पंजाब में अब तक 125 लाख टन गेहूं खरीद की गई

पंजाब में अब तक 125 लाख टन गेहूं खरीद की गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 7, 2021 10:21 am IST

चंडीगढ़, सात मई (भाषा) पंजाब में अब तक 125 लाख टन से अधिक गेहूं की सरकारी खरीद की गई है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि किसानों को अब तक 21,472 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 की चुनौती के बावजूद, हमने अब तक 125 लाख लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की है और अपने किसानों को 21,472 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।’’

 ⁠

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारी खरीद एजेंसियां ​​समय पर उठान करने और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।’’

कुछ दिन पहले, पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा था कि राज्य सरकार मंडियों में कुल 130 लाख टन से अधिक फसल के आने की उम्मीद कर रही है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में