PUC Certificate News: कल से नहीं मिलेगा इन गाड़ियों को डीजल और पेट्रोल.. जरूरी होगा सर्टिफिकेट, राज्य सरकार के फैसले से मची अफरातफरी
आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बनाते हुए सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली को "बदतर बनाने" के बाद, अब वह प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
No Fuel Without PUC Certificate || Image- IBC24 News Archive
- बिना PUC अब नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
- 18 दिसंबर से दिल्ली में नियम लागू
- प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला
No Fuel Without PUC Certificate: नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) से राष्ट्रीय राजधानी में वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Delhi Pollution Latest News: पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट होगा जरूरी
मंत्री जी ने कहा कि इस साल दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग आठ महीने बेहतर रही। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल ही में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, लेकिन दावा किया कि मौजूदा सरकार द्वारा पिछले दस महीनों में किए गए निरंतर प्रयासों के कारण स्थिति अभी भी पिछले साल से बेहतर है।
No Fuel Without PUC Certificate: उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर में प्रदूषण के 13 प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है, संबंधित एजेंसियों को इनसे निपटने के लिए आमंत्रित किया है, और दावा किया है कि कोविड काल को छोड़कर, इन स्थानों पर एक्यूआई का स्तर इस वर्ष पिछले एक दशक की तुलना में कम रहा है, जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
मंत्री सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और शहर में 7,500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है, जिससे वाहनों से होने वाला प्रदूषण काफी हद तक कम हो जाएगा। एक वैज्ञानिक समिति का गठन किया गया है और उसने प्रदूषण नियंत्रण के प्रभावी उपायों की सिफारिश करने के लिए बैठकें भी की हैं।
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ा हुआ है। अगले कुछ दिन भी पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में ज्यादा साफ नहीं होने वाले हैं इसलिए हमारी पूरी कोशिश है कि हम कम से कम स्थिति को बेहतर कर पाएं… हम निरंतर आगामी… pic.twitter.com/iqVqpUR2Ih
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2025
CM Rekha Gupta on Delhi Pollution: मंत्री के निशाने पर AAP
No Fuel Without PUC Certificate: आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बनाते हुए सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली को “बदतर बनाने” के बाद, अब वह प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि पार्टी ने अपने कार्यकाल में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए हैं।

Facebook



