मोदी सरकार 1 जनवरी से लॉन्च करेगी 1000 रुपए का नया नोट…बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट? जानिए वायरल मैसेज के दावे की सच्चाई
सरकार 1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट लाएगी और इसके साथ ही 2000 के नोट बंद हो जाएंगे! 1000 RS New Note Colour
नई दिल्ली: 1000 RS New Note Colour मोदी सरकार ने नोटबंदी कर 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद कर 500 और 2000 रुपए के नए नोट प्रचलन में लाए थे, लेकिन इन दिनों 2000 रुपए के नोट बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं। बीते दिनों बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की मांग की थी। साथ ही यह भी बताया था कि आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों की छपाई पिछले तीन साल से बंद कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर अब दावा किया जा रहा है कि सरकार 1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट लाएगी।
1000 rupees image new
1000 RS New Note Colour वायरल मैसेज में लिखा गया है कि 1 जनवरी 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आने वाला है। 2000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे। आपको सिर्फ 50000 रुपए जमा करने की इजाजत होगी। ये इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी। इसके बाद 2 हजार रुपए के नोटों का मोल नहीं होगा। इसलिए 2000 रुपए के ज्यादा नोट अपने पास नहीं रखिए।
500 and 1,000 rupee notes banned in india
वहीं, वायरल मैसेज पर भारत सरकार की ऑफिसियल फैक्ट चेकर संस्था PIB Fact Check ने वायरल मैसेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया है कि ये दावा फर्जी है। आगे स्पष्ट करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है। साथ ही #PIBFactCheck ने अनुरोध करते लिखा, कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें।
बता दें कि साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के समय अंतराल में RBI ने 2000 रुपये का कोई नया नोट नहीं छापा है। 8 नवंबर 2016 को पुराने नोटों (500 व 1000) पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटबंदी की घोषणा की और बाद में 2000 रुपये के नोट छपे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में दावा किया जा रहा कि 1 जनवरी से 1 हजार का नया नोट आने वाले हैं और 2 हजार के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️ये दावा फर्जी है।
▶️कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/rBdY2ZpmM4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 16, 2022

Facebook



