नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 2030 तक तीन गुना करने को 12 लाख करोड़ डॉलर की जरूरत: कॉप28 अध्यक्ष

नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 2030 तक तीन गुना करने को 12 लाख करोड़ डॉलर की जरूरत: कॉप28 अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 09:59 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से संबद्ध कॉप28 के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर ने शुक्रवार को कहा कि 2030 तक वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने के लिए अगले छह साल में नया बुनियादी ढांचा तैयार करने को लेकर कम-से-कम 12 लाख करोड़ डॉलर की जरूरत है।

अल जाबेर ने वार्षिक पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा बदलाव महत्वपूर्ण निवेश और जलवायु वित्त में स्तर बढ़ाने के बिना नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जलवायु वित्त के स्तर को बढ़ाने के लिए चार प्रमुख प्राथमिकताएं बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, लोग और ‘ग्लोबल साउथ’ (विकसशील और कम विकसित देशों का समूह) हैं।

कॉप28 के अध्यक्ष ने कहा, “बुनियादी ढांचे पर, हमें अपने 2030 के 11 टेरावाट (11,000,000 मेगावाट) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगले छह साल में कम से कम छह लाख करोड़ डॉलर का निवेश करने की जरूरत है…और हमें पुराने या अस्तित्वहीन ग्रिडों को उन्नत करने के लिए भी इतनी ही राशि खर्च करने की जरूरत है।”

पिछले साल दुबई में कॉप28 में वैश्विक नेताओं ने 2030 तक वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया था।

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार, औसत तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करना और ऊर्जा दक्षता को दोगुना करना महत्वपूर्ण है। यह जलवायु प्रभावों के बिगड़ने को रोकने के लिए 2015 में निर्धारित एक राजनीतिक लक्ष्य है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण