हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 24.83 प्रतिशत बढ़कर 71.98 करोड़ रुपये

हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 24.83 प्रतिशत बढ़कर 71.98 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:30 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 10:30 AM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24.83 प्रतिशत बढ़कर 71.98 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 57.66 करोड़ रुपये रहा था।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय सालाना अधार पर 10.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 417.29 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 377.98 करोड़ रुपये थी।

वार्षिक मुनाफा 7.53 प्रतिशत बढ़कर 248.39 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 230.99 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की परिचालन आय 13.66 प्रतिशत बढ़कर 1,624.66 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1429.29 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये प्रति शेयर पर 3.25 रुपये का अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए 28 जून 2024 को होने वाली कंपनी की 13वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

भाषा निहारिका

निहारिका