1के किराना ने शृंखला-बी दौर में 195 करोड़ रुपये जुटाए

1के किराना ने शृंखला-बी दौर में 195 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) प्रौद्योगिकी स्टार्टअप 1के किराना ने अल्फा वेव वेंचर्स की अगुवाई में श्रृंखला-बी दौर में 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

श्रृंखला-बी दौर में इंफो एज वेंचर्स, केई कैपिटल और ज़ेटवर्क एवं गोमैकेनिक के संस्थापकों जैसे प्रमुख उद्यमियों ने भी भाग लिया है।

1के किराना भारत के छोटे शहरों एवं कस्बों में किराने की दुकानों को प्रौद्योगिकी मंच प्रदान करता है। इसकी स्थापना वर्ष 2018 के अंत में कुमार संगीतेश, सचिन शर्मा और अभिषेक हलदर ने की थी।

अल्फा वेव के सह-संस्थापक एवं साझेदार नवरोज डी उदवाडिया ने एक बयान में कहा, ‘संगीतेश, अभिषेक और सचिन ने एक ऐसा व्यवसाय बनाया है जो मजबूत वृद्धि को आकर्षक अर्थशास्त्र से जोड़ता है। हम उनके साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि वे भारत के 600 अरब डॉलर से अधिक के किराना बाजार में उपभोक्ताओं को एक आधुनिक खुदरा अनुभव लाते हैं।’

1के किराना का अगले 12 महीनों में 5,000 फ्रैंचाइज़ी दुकानों के माध्यम से देश के 100 जिलों में एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने का लक्ष्य है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम