डोमिनोज का पांच-छह साल में भारत में अपने स्टोर की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य

डोमिनोज का पांच-छह साल में भारत में अपने स्टोर की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) अमेरिका की प्रमुख पिज्जा रेस्तरां श्रृंखला डोमिनोज ने अगले 5-6 साल में भारत में अपने स्टोर की संख्या को दोगुना करके 4,000 करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डोमिनोज ने 1996 में यहां परिचालन शुरू किया था और उसने अपना 2,000वां स्टोर शुरू किया है।

डोमिनोज के कार्यकारी ईवीपी, इंटरनेशनल आर्ट डी‘एलिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह पहली बार है कि अमेरिका के बाहर किसी देश में हमारे 2,000 से अधिक स्टोर हैं।’’

उन्होंने कहा कि परिचालन स्टोर की संख्या के मामले में भारत अब डोमिनोज के लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। राजस्व के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच में शामिल है।

भारतीय बाजार में डोमिनोज के लिए वृद्धि का बहुत बड़ा अवसर है। देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और मध्यम वर्ग से डोमिनोज को समर्थन मिला है। डोमिनोज ने भारत में अधिक से अधिक लोगों के लिए पिज्जा सुलभ बना दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में एक बना रहेगा। यह आज शीर्ष पांच बाजारों में एक है।’’

भारत में, डोमिनोज स्टोर जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) द्वारा संचालित किए जाते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय