टूशे ने भारत में 48,900 रुपये में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की

टूशे ने भारत में 48,900 रुपये में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की

टूशे ने भारत में 48,900 रुपये में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 5, 2021 8:32 am IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे ने सोमवार को भारत में अपनी नई पीढ़ी की हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की, जिसकी कीमत 48,900 रुपये से शुरू है।

टूशे ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ली-आयन बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर से 80 किलोमीटर तक चल सकती है।

इस साइकिल को इलेक्ट्रिक मोड अलावा जरूरत पड़ने पर आम पैडल साइकिल या पेडल-असिस्ट मोड पर चलाने का विकल्प भी है।

 ⁠

टूशे इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक रघु केराकट्टी ने कहा कि हाल के महीनों में ई-बाइक की मांग बढ़ी है।

कंपनी ने कहा कि उसने अपने अन्य मॉडल हीलियो एम100, एम200 और एच200 के साथ नई ई-बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में