24 hour trading in india: SEBI का क्या होगा फैसला? भारतीय शेयर बाजार में बढ़ सकते हैं ट्रेडिंग आवर्स

24 hour trading in india: SEBI का क्या होगा फैसला? भारतीय शेयर बाजार में बढ़ सकते हैं ट्रेडिंग आवर्स

24 hour trading in india: SEBI का क्या होगा फैसला? भारतीय शेयर बाजार में बढ़ सकते हैं ट्रेडिंग आवर्स

24 hour trading in india, Image Source-IBC24

Modified Date: March 8, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: March 8, 2025 10:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Nasdaq का ऐलान: 2026 की दूसरी छमाही से 24 घंटे ट्रेडिंग होगी शुरू।
  • SEBI ने मई 2024 में NSE के ट्रेडिंग आवर्स बढ़ाने के प्रस्ताव को किया था खारिज।
  • भारतीय बाजार में 24x7 ट्रेडिंग से विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की संभावना।

24 hour trading in india: अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े एक्सचेंज ऑपरेटर Nasdaq Inc. ने 24 घंटे ट्रेडिंग शुरू करने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी शेयरों की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए उठाया गया है। Nasdaq के प्रेसिडेंट तल कोहेन ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि 2026 की दूसरी छमाही से यह सुविधा लागू की जाएगी। इस फैसले के बाद अब भारतीय बाजार में भी ट्रेडिंग घंटों को बढ़ाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सवाल यह है कि क्या भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI भी इस दिशा में कोई बड़ा फैसला ले सकता है?

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने का मुद्दा नया नहीं है। मई 2024 में SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। SEBI ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि स्टॉक ब्रोकर्स से इस विषय पर आवश्यक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। NSE के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने स्पष्ट किया था कि फिलहाल ट्रेडिंग आवर्स बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि SEBI ने उनकी अर्जी को अस्वीकार कर दिया था।

NSE ने रखा था चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव

इससे पहले, सितंबर 2023 में NSE के मुख्य व्यापार विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने बताया था कि एक्सचेंज ने शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक एक नया ट्रेडिंग सेशन शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके बाद, इसे रात 11:55 बजे तक बढ़ाने का प्रस्ताव था, ताकि यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स के समय के समान हो सके। इस प्रस्ताव का उद्देश्य था कि ग्लोबल इंफॉर्मेशन फ्लो से पैदा होने वाले रातभर के जोखिम को कम किया जा सके। हालांकि, इस प्रस्ताव को SEBI ने स्वीकार नहीं किया।

 ⁠

क्या भारतीय शेयर बाजार में 24×7 ट्रेडिंग संभव है?

अब जब Nasdaq ने 24×7 ट्रेडिंग की घोषणा कर दी है, तो भारतीय निवेशकों की नजरें SEBI और NSE पर टिकी हुई हैं। हाल ही में NSE ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में यदि बाजार की मांग और नियामकीय स्वीकृति मिलती है, तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है। भारतीय शेयर बाजार में 24 घंटे ट्रेडिंग की शुरुआत से विदेशी निवेशकों को भी फायदा हो सकता है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस फैसला आने में अभी समय लग सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।