आकाश एयर 21 अक्टूबर से बेंगलुरु से गुवाहाटी, अगरतला के लिए सेवाएं शुरू करेगी

आकाश एयर 21 अक्टूबर से बेंगलुरु से गुवाहाटी, अगरतला के लिए सेवाएं शुरू करेगी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 08:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) विमानन कंपनी आकाश एयर अब पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये भी उड़ान सेवा देगी। कंपनी 21 अक्टूबर से त्रिपुरा के अगरतला और असम के गुवाहाटी के लिये उड़ान सेवा शुरू करेगी।

एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने इस साल सात अगस्त से घरेलू मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू की।

आकाश एयर ने बयान में कहा कि एयरलाइन इस विस्तार के तहत, दो उत्तर-पूर्वी जिलों को अपने सातवें और आठवें गंतव्यों के रूप में जोड़ेगी।

इसमें कहा गया है कि ये नई उड़ानें बेंगलुरु और अगरतला के बीच निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा गुवाहाटी में विमान की कोई बदलाव की जरूरत नही होगी।

आकाश एयर ने कहा कि एयरलाइन 21 अक्टूबर से आठ शहरों… अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी और अगरतला के साथ कुल 11 ‘नॉन स्टॉप’ उड़ान भरेगी।

एयरलाइन ने मौजूदा क्षेत्रों में संपर्क सुविधा को और बढ़ाने के लिए 21 अक्टूबर से बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर अतिरिक्त दैनिक उड़ानों की भी घोषणा की है।

भाषा रिया रमण

रमण