अभिनंदन ने अपनी होल्डिंग कंपनी के नाम से ‘लोढ़ा’ हटाया

अभिनंदन ने अपनी होल्डिंग कंपनी के नाम से ‘लोढ़ा’ हटाया

अभिनंदन ने अपनी होल्डिंग कंपनी के नाम से ‘लोढ़ा’ हटाया
Modified Date: May 13, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: May 13, 2025 10:04 pm IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) अभिनंदन लोढ़ा ने मंगलवार को अपने सभी कारोबार को संभालने वाली होल्डिंग कंपनी के लिए एक नई पहचान शुरू की और इसमें से ‘लोढ़ा’ नाम को हटा दिया। अपने बड़े भाई के साथ समझौता करने के एक महीने के भीतर उन्होंने यह कदम उठाया है।

एक बयान के अनुसार, होल्डिंग कंपनी का नाम ‘लोढ़ा वेंचर्स’ से बदलकर ‘अभिनंदन वेंचर्स’ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कि पिछले महीने, मैक्रोटेक डेवलपर्स का संचालन करने वाले अभिनंदन और उनके भाई अभिषेक ने ब्रांड में ‘लोढ़ा’ के उपयोग को लेकर अदालत के बाहर समझौता किया था। इसके तहत बड़े भाई को ‘लोढ़ा’ नाम का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी।

 ⁠

अभिनंदन वेंचर्स के बयान में कहा गया है कि कंपनी ने उच्च-वृद्धि, उपभोक्ता-केंद्रित कारोबारों को आगे बढ़ाने और गति देने के लिए 2015 में परिचालन शुरू किया। कंपनी ने रियल एस्टेट, निजी इक्विटी, शिक्षा और उभरते उपभोक्ता अवसरों में कारोबार को बढ़ाया है।

अभिनंदन वेंचर्स के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, ‘‘हालांकि, हमारे पास ‘लोढ़ा वेंचर्स’ ब्रांड का स्वामित्व बना हुआ है, लेकिन हमारे सभी कारोबार नए युग के, तकनीक-संचालित उपभोक्ता-केंद्रित कारोबार हैं। नई ब्रांडिंग हमें अपने नवोन्मेष-पहले दर्शन और भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं को स्पष्ट रूप से आगे बढ़ाने की अनुमति देती है।’’

अभिनंदन लोढ़ा समूह के पोर्टफोलियो में देश के चर्चित भविष्य के लिए तैयार उद्यम शामिल हैं। इसमें द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा, टुमॉरो कैपिटल, बियॉन्डस्कूल और शीतल लोढ़ा फाउंडेशन शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में