अडाणी एंटरप्राइजेज ने बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाये

अडाणी एंटरप्राइजेज ने बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाये

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 10:00 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के आने से पहले बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 33 निवेशकों (फंड हाउस) को 3,276 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,82,68,925 शेयर दिये। इस प्रकार, कुल 5,985 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर एंकर यानी बड़े निवेशकों को दिये गये।

जिन विदेशी निवेशकों को शेयर आवंटित किये गये हैं,उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, गोल्डमैन सैश इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) शामिल हैं।

घरेलू संस्थागत निवेशकों में एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड शामिल हैं।

कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। इसके लिये कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

भाषा रमण अजय

अजय