अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 69,000 करोड़ रुपये उछला

अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 69,000 करोड़ रुपये उछला

अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 69,000 करोड़ रुपये उछला
Modified Date: September 19, 2025 / 07:39 pm IST
Published Date: September 19, 2025 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) सेबी की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को खासी तेजी रही। इससे संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण में 69,000 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए आरोपों पर अदाणी समूह और उसके चेयरमैन गौतम अदाणी को क्लीन चिट दे दिया है। इस सकारात्मक घटनाक्रम का समूह की सभी कंपनियों के शेयरों पर अनुकूल असर देखने को मिला।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी पावर 12.40 प्रतिशत की उछाल के साथ सबसे आगे रही। कारोबार के दौरान इसका शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

 ⁠

अदाणी टोटल गैस में 7.35 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5.33 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.04 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी 4.70 प्रतिशत चढ़ा।

इसके अलावा, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.41 प्रतिशत, एसीसी में 1.21 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.09 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.28 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

इस व्यापक तेजी का असर यह हुआ कि समूह की सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्य 13.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह एक ही दिन में समूह का बाजार मूल्यांकन 69,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की अदाणी पावर के बारे में जारी की गई सिफारिश ने भी निवेशक धारणा पर अनुकूल असर डाला।

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने कहा, ‘‘सेबी द्वारा हिंडनबर्ग जांच में समूह को क्लीन चिट देने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में तेजी आई। इससे निवेशकों का भरोसा लौटा और समूह की कंपनियों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली।’’

अब बंद हो चुकी निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी, 2023 में अदाणी समूह पर शेयर हेराफेरी करने और संबंधित पक्षों के लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इन आरोपों से समूह की कंपनियों के बाजार मूल्य में करीब 150 अरब डॉलर तक की गिरावट आ गई थी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में