CG PDS Rice Ghotala: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सरकारी चावल के साथ हो रहा था बड़ा खेला! फिर जो हुआ, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सरकारी चावल के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है।

CG PDS Rice Ghotala: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सरकारी चावल के साथ हो रहा था बड़ा खेला! फिर जो हुआ, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग…

PDS rice ghotala/ image source: IBC24

Modified Date: December 6, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: December 6, 2025 12:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेमेतरा- सरकारी चावल का अवैध रुप से परिवहन
  • पिकअप से 40 क्विंटल PDS का चावल जब्त
  • ड्राइवर पिकअप वाहन छोड़कर हुआ फरार

CG PDS Rice Ghotala: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सरकारी चावल के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है।

सरकारी चावल का अवैध रुप से परिवहन

नवागढ़ मुख्यालय के तहत राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें 40 क्विंटल PDS का चावल पाया गया। यह चावल अवैध रूप से ले जाया जा रहा था, जिसे रोकने के लिए टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया।

पिकअप से 40 क्विंटल PDS का चावल जब्त

CG PDS Rice Ghotala: जांच के दौरान ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। राजस्व टीम ने मौके पर आवश्यक दस्तावेज और वाहन की तलाशी ली और सरकारी चावल को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया।

 ⁠

ड्राइवर पिकअप वाहन छोड़कर हुआ फरार

CG PDS Rice Ghotala: स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करना बेहद जरूरी है ताकि राशन वितरण में हो रही गड़बड़ियों को रोका जा सके।

राजस्व टीम ने जांच के दौरान की कार्रवाई

 इस मामले की आगे की जांच जारी है। राजस्व विभाग ने संकेत दिया कि फरार ड्राइवर की खोज के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ समन्वय किया जा रहा है। नवागढ़ मुख्यालय क्षेत्र में सरकारी चावल के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।