अदाणी ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया ; हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत पर हमला बताया

अदाणी ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया ; हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत पर हमला बताया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2023 / 10:31 PM IST,
    Updated On - January 29, 2023 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह ने वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को ‘‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला’’ बताते हुए रविवार को कहा कि आरोप ‘‘झूठ के सिवाए कुछ नहीं’’ हैं।

अदाणी समूह ने 413 पन्नों के जवाब में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके।

समूह ने कहा है, ‘‘यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता, तथा भारत की विकास गाथा और महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश