एनडीटीवी के लिए अडाणी की पेशकश को मिला 32 प्रतिशत अभिदान

एनडीटीवी के लिए अडाणी की पेशकश को मिला 32 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - December 5, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - December 5, 2022 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) एनडीटीवी के लिए अडाणी समूह की खुली पेशकश सोमवार को 32 प्रतिशत अभिदान के साथ बंद हो गई। अडाणी समूह ने इन शेयरों की खरीद 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की पेशकश की थी। यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव की तुलना में काफी कम है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी समूह ने खुली पेशकश के तहत 294 रुपये के मूल्य दायरे में एनडीटीवी के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है।

अडाणी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नयी दिल्ली टेलीविजन लि.(एनडीटीवी) में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था। इसके बाद समूह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया।

अडाणी की खुली पेशकश के तहत एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.67 करोड़ या 26 प्रतिशत शेयरों की खरीद की पेशकश की गई थी। सोमवार को शेयर बाजारों में एनडीटीवी का शेयर 393.90 रुपये पर बंद हुआ, जो पेशकश मूल्य से करीब 34 प्रतिशत अधिक है। पिछले तीन माह की बात की जाए, तो पांच सितंबर, 2022 को एनडीटीवी का शेयर 540.85 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

अबतक जितने शेयरों की पेशकश की गई है वह एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 प्रतिशत है। इसके अलावा अडाणी समूह 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है। अब इन्हें मिलाकर मीडिया कंपनी में समूह की हिस्सेदारी 37.44 प्रतिशत होगी जो इसके संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी से अधिक है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण