80 Lakh SIM Card Blocked। Image Credit: File Image
Government Will Block SIM Card: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने नागरिकों की जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहा है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अधिकारियों ने टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के नया अभियान शुरू करने की तैयारी की है। जिसमें करीब 5 लाख तक के लोगों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है। साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
की गई खर्च में कटौती
दरअसल, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है, जिन लोगों ने टैक्स नहीं भरा है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड ने आयकर आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक देश में 5,06,671 लोगों को मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जाएगी, जिन्होंने साल 2023 में टैक्स नहीं भरा है। पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए खर्च में कटौती की है।
इसके अलावा कई आर्थिक सुधार किए गए हैं ताकि देश की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारा जा सके। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने टेलिकॉम्युनिकेश अथॉरिटी से कहा है कि वह सरकार यूजर्स के अलावा अन्य कंपनियों के ग्राहकों को भी ब्लॉक कर दें। यह ऐक्शन उन लोगों पर लिया जा रहा है, जो तमाम चेतावनी के बाद भीइनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं।
24 लाख लोगों की गई पहचान
Government Will Block SIM Card: पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को आयकर विभाग के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 15 मई तक आदेश के पालन संबंधी रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड ने देश में 24 लाख ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्होंने टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। इनमें से संघीय राजस्व बोर्ड ने पांच लाख लोगों के खिलाफ सिम कार्ड ब्लॉक करने की कार्रवाई करने का फैसला किया है।