एडीबी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी

एडीबी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा छात्रों के पठन-पाठन पर पड़े महामारी के असर को कम करने के लिए सरकार को करीब 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी है।

एडीबी ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा महामारी के दौरान पठन-पाठन पर पड़े प्रभाव को दूर करने को लेकर भारत सरकार को 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,752 करोड़ रुपये) के वित्त पोषण को मंजूरी दी है।

यह ऋण स्कूल शिक्षा के लिए एकीकृत योजना (समग्र शिक्षा) और शिक्षा मंत्रालय की नई उत्कृष्ट स्कूल पहल का समर्थन करता है। इसका मकसद समावेशी और सीखने के समान अवसर और परिणामों पर ध्यान केंद्रित करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

एडीबी ने कहा कि असम, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड राज्यों में लगभग 1,800 सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों में बदला जाएगा।

भाषा

रमण प्रेम