एईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे के लिए यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क में किया संशोशन

एईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे के लिए यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क में किया संशोशन

एईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे के लिए यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क में किया संशोशन
Modified Date: May 8, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: May 8, 2025 1:44 pm IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) भारत के हवाई अड्डे आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने मुंबई हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ‘इकोनॉमी’ तथा ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) तय किए हैं।

एईआरए ने 16 मई 2025 से 31 मार्च 2029 की अवधि के लिए संशोधित दरें तय की हैं।

नियामक की ओर से बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी संबंधित हितधारकों के बीच वैमानिकी शुल्क के समान आवंटन सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए। घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ 175 रुपये प्रति प्रस्थान होगा, जो कि ‘फोर्थ कंट्रोल’ अवधि के दौरान स्थिर रहेगा।

 ⁠

इससे पहले, अगस्त 2024 तक प्रति प्रस्थान घरेलू यात्री पर 120 रुपये शुल्क लगता था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ को ‘इकोनॉमी’ तथा ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है। अंतराष्ट्रीय यात्रा कर रहे ‘इकोनॉमी’ वर्ग के यात्री के लिए यूडीएफ को 615 रुपये प्रति यात्री और ‘बिजनेस’ श्रेणी के लिए 695 रुपये प्रति यात्री होगा।’’

नियामक ने कहा कि ये कदम सुनिश्चित करते हैं कि विमानन संचालन अनुचित रूप से बोझिल न बने और परिचालन दक्षता को बनाए कायम रखा जा सके।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में