एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ को दूसरे दिन 1.42 गुना अभिदान

एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ को दूसरे दिन 1.42 गुना अभिदान

एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ को दूसरे दिन 1.42 गुना अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 20, 2022 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भुगतान समाधान प्रदाता एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के दूसरे दिन 1.42 गुना अभिदान मिल गया।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 2,86,74,696 शेयरों की पेशकश पर 4,05,74,240 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड को 2.06 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 1.13 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को दूसरे दिन तक 49 प्रतिशत अभिदान मिला है।

 ⁠

यह 2022 का पहला आईपीओ है। एजीएस ट्रांजैक्ट ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 204 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारकों ने 680 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 166 से 175 रुपये प्रति शेयर है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में