इंदौर-शारजाह मार्ग पर 27 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों का परिचालन

इंदौर-शारजाह मार्ग पर 27 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों का परिचालन

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि अगले वर्ष 27 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर-शारजाह मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।

गत आठ अक्टूबर को केंद्र ने घोषणा की थी कि टाटा सन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लि. ने एयर इंडिया और इसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।

ऐसा अनुमान है कि 2022 की पहली छमाही में एयर इंडिया पूरी तरह से टैलेस को सौंप दी जाएगी।

सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश को विश्व से जोड़ने के सपने को पूरा करने की दिशा में हमने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।’’

उन्होंने कहा कि इंदौर-शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू होगी।

भाषा

मानसी रमण

रमण

रमण