एयर इंडिया कम दृश्यता में भी उड़ान भरने वाला पायलट समूह बनाने की तैयारी में

एयर इंडिया कम दृश्यता में भी उड़ान भरने वाला पायलट समूह बनाने की तैयारी में

एयर इंडिया कम दृश्यता में भी उड़ान भरने वाला पायलट समूह बनाने की तैयारी में
Modified Date: January 25, 2024 / 06:38 pm IST
Published Date: January 25, 2024 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कोहरे की वजह से उड़ानों के परिचालन में आने वाली दिक्कतों के बीच एयर इंडिया पायलटों का एक ऐसा समूह बनाने पर विचार कर रही है जो कम दृश्यता स्तर वाले हालात में भी बखूबी काम कर सकें।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बृहस्पतिवार को उत्तर भारत में ‘असामान्य रूप से खराब कोहरे के मौसम’ का जिक्र करते हुए कहा कि एयरलाइन की परिचालन टीम इस बात पर गौर कर रही है कि इन व्यवधानों से बेहतर तरीके से किस तरह निपटा जाए।

विमानन नियामक डीजीसीए ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन के लिए पायलटों की रोस्टरिंग में चूक के लिए पिछले हफ्ते एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

 ⁠

विल्सन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए जारी एक संदेश में कहा कि कोहरे की वजह से पड़ने वाले व्यवधानों से बचने के लिए परिचालन टीम ‘कैट 3’ चालक दल का एक बड़ा समूह बनाने, बेहतर रोस्टर प्लानिंग और उड़ान कार्यक्रम में गुंजाइश और जरूरी होने पर पहले ही उड़ान रद्द करने जैसे तरीकों पर गौर कर रही है।

मोटे तौर पर, कैट-3 कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानें संचालित करने की क्षमता को दर्शाता है।

हाल में घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से उड़ानों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है। इस दौरान तमान उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में