एयर इंडिया बर्मिंघम, लंदन, सैन फ्रांसिस्को के लिए 20 और साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी |

एयर इंडिया बर्मिंघम, लंदन, सैन फ्रांसिस्को के लिए 20 और साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी

एयर इंडिया बर्मिंघम, लंदन, सैन फ्रांसिस्को के लिए 20 और साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 30, 2022/12:42 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) एयर इंडिया अगले तीन माह में बर्मिंघम, लंदन और सैन फ्रांसिस्को के लिए 20 अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी।

टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत बनाने की योजना बनाई है, जिसके तहत ये उड़ानें शुरू की जा रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सप्ताह में बर्मिंघम के लिए पांच अतिरिक्त उड़ानें, लंदन के लिए नौ अतिरिक्त उड़ानें और सैन फ्रांसिस्को के लिए छह अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही ग्राहकों को हर सप्ताह 5,000 से अधिक अतिरिक्त सीटों की पेशकश की जाएगी।

एयर इंडिया अभी ब्रिटेन के लिए हर हफ्ते 34 उड़ानों का संचालन करती है, और अब इनकी संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी।

बयान में कहा गया कि सात भारतीय शहरों से अब ब्रिटेन की राजधानी के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ानें होंगी।

दूसरी ओर अमेरिका के लिए एयर इंडिया की उड़ानें प्रति सप्ताह 34 से बढ़कर 40 हो जाएंगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)