एयरटेल और टाटा समूह ने ‘मेड इन इंडिया’ 5जी नेटवर्क समाधान के लिए मिलाया हाथ | Airtel and Tata Group join hands for 'Made in India' 5G network solution

एयरटेल और टाटा समूह ने ‘मेड इन इंडिया’ 5जी नेटवर्क समाधान के लिए मिलाया हाथ

एयरटेल और टाटा समूह ने ‘मेड इन इंडिया’ 5जी नेटवर्क समाधान के लिए मिलाया हाथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : June 21, 2021/2:23 pm IST

नयी दिल्ली 21 जून (भाषा) भारती एयरटेल और टाटा समूह ने भारत में 5जी नेटवर्क समाधान की शुरुआत के लिए सोमवार को सामरिक भागीदारी की घोषणा की।

दोनों कंपंनियों की तरफ से जारी संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘टाटा समूह ने ‘ओ-आरएएन (ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क) आधारित रेडियो और एनएसए/एसए (नॉन-स्टैंडअलोन/स्टैंडअलोन) कोर विकसित किया है। समूह ने भागीदारों की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए एक पूरी तरह से स्वदेशी दूरसंचार एकीकृत किया है।’’

यह जनवरी 2022 से व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वैश्विक प्रणाली एकीकरण विशेषज्ञता प्रदान करेगी। 3जीपीपी तथा ओ-आरएएन दोनों मानकों के लिए एंड-टू-एंड समाधान को संरेखित करने में मदद मिलती है। जिससे नेटवर्क और उपकरण तेजी से सॉफ्टवेयर में तब्दील हो रहे हैं।’’

इसके अलावा एयरटेल सरकार के नियमों के अनुसार भारत में अपनी 5जी योजनाओं के हिस्से के रूप में स्वदेशी समाधान की परियोजनाओं को जनवरी 2022 में शुरू करेगा।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers