एयरटेल ने 8,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

एयरटेल ने 8,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

एयरटेल ने 8,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया
Modified Date: July 31, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: July 31, 2023 2:24 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम के लिए अपनी देनदारियों के तहत दूरसंचार विभाग (डॉट) को 8,024 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने बताया कि उक्त किश्तों का भुगतान 10 प्रतिशत ब्याज के साथ किया गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को वर्ष 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम से संबंधित स्थगित देनदारियों तहत 8,024 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।”

 ⁠

एयरटेल ने कहा कि वह अपनी पूंजी संरचना के जरिए वित्तीय लचीलेपन पर जोर दे रही है, जिसमें वित्तपोषण की लागत को अनुकूल बनाना शामिल है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में