एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार में प्रवेश किया, 40 शहरों में सेवा शुरू की |

एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार में प्रवेश किया, 40 शहरों में सेवा शुरू की

एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार में प्रवेश किया, 40 शहरों में सेवा शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 26, 2022/10:14 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार (सर्विलांस) में कदम रखा है। कंपनी ने मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता समेत 40 शहरों में अपनी सेवा शुरू की है।

कंपनी एक बार के उत्पाद और स्थापना लागत के अलावा पहले कैमरे के लिए सालावा 999 रुपये और एक और कैमरा के लिए 699 रुपये प्रति वर्ष का शुल्क लेगी।

भारती एयरटेल होम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीर इंदर नाथ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम लगातार अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं। कोविड-19 महामारी के बाद ग्राहकों ने घर से दूर रहते हुए अपने प्रियजनों की चिंता व्यक्त की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक्ससेफ घर निगरानी का समाधान है, जो ग्राहकों को अपने प्रियजनों पर नजर रखने की अनुमति देता है। यह सुविधा ग्राहकों को कैमरे से दो तरफा संचार प्रणाली के जरिये घर पर कहीं से भी बात करने की अनुमति देगा।’’

कंपनी के अनुसार, क्लाउड पर सात दिन तक ‘स्टोरेज’ उपलब्ध रहेगी, जो उपयोगकर्ताओं को रिकॉर्ड वीडियो को किसी भी दूर स्थान से प्राप्त करने में सक्षम करेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)