एयरटेल पेमेंट बैंक की बैंकिंग केंद्र, सेवाओं का दायरा बढ़ाने की तैयारी

एयरटेल पेमेंट बैंक की बैंकिंग केंद्र, सेवाओं का दायरा बढ़ाने की तैयारी

एयरटेल पेमेंट बैंक की बैंकिंग केंद्र, सेवाओं का दायरा बढ़ाने की तैयारी
Modified Date: July 9, 2023 / 01:49 pm IST
Published Date: July 9, 2023 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) एयरटेल पेमेंट बैंक भारी मांग को देखते हुए इस साल अपने बैंकिंग केंद्रों के विस्तार के साथ-साथ सेवाओं का दायरा भी बढ़ाएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत विश्वास ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों की संख्या और प्रति ग्राहक औसत प्राप्ति को बढ़ाना है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में ग्रामीण ग्राहकों के लिए भौतिक डेबिट कार्ड भी लाएगा। इसे शहरी बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है।

विश्वास ने पीटीआई-भाषा को बताया, “इस समय काफी अच्छी मांग आ रही है तो हमारा मुख्य ध्यान उपभोक्ताओं की पसंद, स्थायी मॉडल और लागत पर है। हम अपने ग्राहकों की जरूरतों और समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो तब तक असीमित अवसर हैं।”

एयरटेल के भुगतान बैंक ने 2018 के मध्य से 2023 के मध्य तक सालाना आधार पर 35-40 की वृद्धि दर्ज प्रतिशत की है।

उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) काफी कम है। हमारे उत्पादों की पहुंच बढ़ने से हमारा एआरपीयू भी बढ़ेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में