अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला

अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला

अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 15, 2021 11:40 am IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अजय माथुर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के महानिदेशक का पदभार संभाला। आईएसए ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्य माथुर, टेरी और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक रह चुके हैं।

बयान के अनुसार 15 फरवरी को आईएसए के विशेष सभा में माथुर को महानिदेशक चुना गया। उनकी नियुक्ति चार साल के लिये की गयी है जिसे अगले कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।

 ⁠

बयान में कहा गया है, ‘‘डा. अजय माथुर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया।’’

उन्होंने उपेन्द्र त्रिपाठी का स्थान लिया जिन्होंने रविवार को अपना कार्यकाल पूरा किया। त्रिपाठी 2017 से आईएसए के महानिदेशक थे।

भारत ने माथुर के नाम का प्रस्ताव किया था, जिसे विशेष सभा ने मंजूरी दे दी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में