आकाश एजुकेशनल ने बनाया युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर

आकाश एजुकेशनल ने बनाया युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर

आकाश एजुकेशनल ने बनाया युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 24, 2020 4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

एईएसएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि युवराज कंपनी और इसके विभिन्न ब्रांडों के प्रचार-प्रसार में सहायता करेंगे, जिसके अंतर्गत आकाश इंस्टीट्यूट, आकाश आईआईटी जेईई, आकाश डिजिटल तथा मेरिट नेशन शामिल हैं। युवराज सिंह आकाश डिजिटल के नवीनतम ओम्नी चैनल कैंपेन ‘सक्सेस इज वेटिंग’ की अगुवाई भी करेंगे।

‘सक्सेस इज़ वेटिंग’ अभियान उन छात्रों के लिये होगा, जो मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में एक बार फिर से भाग लेना चाहते हैं। विभिन्न डिजिटल माध्यमों पर दिखाई देने वाले इस अभियान का उद्देश्य ऐसे छात्रों को एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन के लिये प्रेरित करना है।

 ⁠

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आकाश चौधरी ने कहा, “हमें बेहद खुशी हो रही है कि युवराज सिंह अब आकाश परिवार का हिस्सा बन गये हैं। हमारा मानना है कि इस तरह की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के दौरान हर छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है।’’

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में