अखिलेश कुमार दीक्षित ने ईईएसएल के सीईओ का पदभार संभाला
अखिलेश कुमार दीक्षित ने ईईएसएल के सीईओ का पदभार संभाला
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) अखिलेश कुमार दीक्षित ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के सीईओ का पदभार संभाल लिया है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दीक्षित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) से ईईएसएल में शामिल हुए हैं। वहां उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम किया था।
उन्होंने सोमवार से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
अपनी नई भूमिका में, दीक्षित ईईएसएल को अगली पीढ़ी के ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में बदलने, टिकाऊ प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने और भारत के ऊर्जा दक्षता मिशन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, दीक्षित के पास सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन संचालन, कारोबार विकास, कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर), मानव संसाधन और खरीद जैसे क्षेत्रों में 32 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
इस नियुक्ति पर दीक्षित ने कहा, ‘‘मैं ईईएसएल की मजबूत विरासत को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एक साहसिक मार्ग तैयार करने के लिए तत्पर हूं, जो स्मार्ट प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करता है, समावेशी विकास को बढ़ावा देता है, और हमारे राष्ट्र के लिए मापनीय प्रभाव प्रदान करता है।’’
ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के कार्यान्वयन की सुविधा के लिए विद्युत मंत्रालय के के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन और पावरग्रिड के एक संयुक्त उद्यम के रूप में ईईएसएल की स्थापना की गई थी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



